गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में संचालित प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय में शनिवार को शिक्षक तथा अभिवावक की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रेखा देवी व संचालन राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान एवं विश्व कीर्तिमान से सम्मानित शिक्षक डॉ. राजीव कुमार दास ने किया। जबकी मुख्य अतिथि के रुप में जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी शामिल हुए। जिनका भव्य स्वागत छात्राओं ने झारखंडी गित व झूमर तथा पुष्प वर्षाकर कर किया। बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। बैठक में उपस्थित शिक्षक तथा अभिभावकों को जिप उपाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि बेटी दो परिवार को जोड़ने वाली सेतु-पुल की तरह है। उन्होंने कहा कि किसी का कोई जात नहीं होता है। हमें बिना भेद भाव के समाज की निर्माण की परिकल्पना करनी है। वहीं बीए में पढ़ाई कर रही अनाथ छात्रा काजल कुमारी को एक हजार रुपए प्रतिमाह मदद करने की घोषणा करते हुए पढ़ाई में हमेशा मदद करने का आश्वाशन दिया। ज्ञात हो कि काजल कुमारी गिद्धौर स्थित रतनपुर गांव के स्व. मोहन राणा की पुत्री है। जिसकी मां का भी निधन हो गया है। काजल वर्ष 2025 में इन्टर की परीक्षा में 88.2 प्रतिशत अंक लाकर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त की है। इस सफलता के लिए अतिथियों ने अनाथ छात्रा की जमकर सराहना की। वहीं प्रखंड के सभी पल्स टू उच्च विद्यालय में शिक्षक तथा अभिभावक की बैठक किया गया है। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सह मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, प्रधानाध्यापक ब्रजेश सिंह, गेंदों रविदास, उमेश राज, संतोष सेठ, कुमारी शारदा शैल बाला, डॉ. कृष्ण कुमार टिंकू, रमजान अली अंसारी, लिना कुमारी, राजीव नयन प्रकाश, चंदन पांडेय, बसंत कुमार मिश्रा समेत शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे।