हंटरगंज(चतरा)। चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र के दंतार गांव में स्थित एक अवैध क्लिनिक को बड़ी ही सूझबूझ के साथ जिला प्रशासन की टीम ने बीते रात्रि को सील कर दिया। वही प्रशासन ने इस कार्य का विरोध करने के मामले में 50 नामजद सहित 300 अज्ञात व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज किया है। ज्ञात हो कि गुरुवार को इस अवैध क्लिनिक को सील करने पहुंची टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद एसडीओ के नेतृत्व में टीम तो वापस आ गई लेकिन पुलिस कर्मी वहीं डटे रहे। अंततः टीम ने देर रात्रि को दूसरी बार पुलिस फोर्स के साथ क्लिनिक पहुंची और सील कर दिया। हालांकि इस दौरान भी ग्रामीणों का काफी आक्रोश देखने को मिला। इधर सुबह होते ही आक्रोशित दंतार के दुकानदारों ने अपने-अपने दुकान बंद रखा जिससे दोपहर दो बजे तक बाजार में सन्नाटा छाया रहा। सूत्रों की माने तो इस मामले में कुछ लोगों को पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में हिरसत में लिया है। वही अन्य आरोपियों के धर पकड़ को लेकर छापेमारी कर रही है।
अवैध क्लिनिक को जिला प्रशासन ने बड़ी सूझबूझ के साथ किया सील, विरोध करने के मामले में 50 नामजद सहित 300 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज, विरोध में अधिकतर दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान रखे बंद, जिससे बाजार में छाया सन्नाटा
By
Munna
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








