प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय कौरा में शुक्रवार को एक भावुक और प्रेरणादायक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक मंतोष कुमार जिनका स्थानांतरण उनके गृह जिला पलामू हो गया है। उन्होंने ग्रामीणों और विद्यालय परिवार से स्नेह और सम्मान और शिक्षण कार्य में मिले सहयोग से अभिभूत होकर सभी को शॉल देकर सम्मानित किया। समारोह में विद्यालय के पूर्व और वर्तमान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्य, शिक्षा प्रेमी, ग्रामीणों और शिक्षकों ने एक स्वर में उनके योगदान की सराहना करते हुए शिक्षण कार्य एवं इस विद्यालय के मूल संसाधनों के कमी के बावजूद वर्तमान स्तर तक लाने के उनके प्रयासों व कार्यों की सराहना की एवं उस पर प्रकाश डाला। ज्ञात हो कि मंतोष कुमार ने वर्ष 2019 में जब विद्यालय में योगदान दिया, उस समय यहां मात्र एक कमरे में पढ़ाई होती थी। सीमित संसाधनों, कठिन परिस्थितियों और कई चुनौतियों के बीच उन्होंने हार नहीं मानी। ग्रामीणों के सहयोग से उन्होंने विद्यालय को धीरे-धीरे विकसित किया और आज यही विद्यालय प्लस टू स्तर तक शिक्षा प्रदान कर रहा है। अब क्षेत्र के बच्चों को इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ता कृ यह उनके अथक परिश्रम, समर्पण और लोगों के बीच विश्वास का प्रतिफल है। समारोह में मंतोष कुमार ने अपने भावुक उद्गार व्यक्त करते हुए कहा, यह विद्यालय मेरे लिए केवल कार्यस्थल नहीं, एक परिवार है। जब मैं यहां आया था तो कई समस्याएं थीं, लेकिन ग्रामीणों का साथ और शिक्षकों का विश्वास मुझे आगे बढ़ाता रहा। आप सभी के बिना यह संभव नहीं था। मैं अपने कार्यकाल में मिले सहयोग, समर्थन और प्यार के लिए आप सबका आभार व्यक्त करता हूं। मेरा विश्वास है कि यह विद्यालय आने वाले समय में और ऊंचाइयों तक पहुँचेगा। समारोह में वर्तमान प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरजीत पासवान, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष दिनेश भारती, सदस्य शैलेश शर्मा, सीआरपी संजय मिश्रा, प्रधानाध्यापक अमल कुमार मिश्रा, सभी शिक्षकगण, रसोईया, विद्यालय कर्मचारी और शिक्षा प्रेमियों को मंतोष कुमार को शॉल देकर सम्मानित किया। ग्रामीणों ने कहा कि मंतोष कुमार ने विद्यालय को एक नई पहचान दी, बच्चों के भविष्य को संवारा और शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल कायम की।
शिक्षक ने स्थानांतरण के बाद शिक्षण कार्य में सहयोग के लिए शिक्षा प्रेमियों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
By
Munna
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








