सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के एदला स्थित सीएलएफ़ कार्यालय में आजीविका महिला संकुल स्वावलंबी समिति लिमिटेड द्वारा वार्षिक आम सभा का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनोज चंद्रा केंद्रीय सदस्य झारखंड मुक्ति मोर्चा, प्रेमलता चंद्रा प्रदेश अध्यक्षा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक सुरक्षा संगठन रांची, रोहिणी देवी जिला परिषद सदस्य सिमरिया पूर्वी, शकुन्तला देवी मुखिया, रामचन्द्र सोरेन शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया सिमरिया, सुनील सिंह शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया टूटीलावा, अविनाश जायसवाल शाखा प्रबंधक कोऑपरेटिव बैंक सिमरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड की पारंपरिक विधि द्वारा अतिथियों को खजूर पत्तों की टोपी, आम पत्ती की माला और पुष्प गुच्छ दे कर की गई। साथ ही मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस सभा में संकुल संगठन द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-2025 की प्रगति रिपोर्ट और कार्य योजना, संगठन लेखपाल अनु गोस्वामी द्वारा प्रस्तुत किया गया। वहीं आम सभा में एसएम आईबी रिपोर्ट, वित्तीय समावेशन, लाइवलीहुड, ओएसए एफएनऐचडब्लु रिपोर्ट, जेंडर रिपोर्ट आदि की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में संकुल संगठन की आईपीआरपी सुमिता कच्छप, अध्यक्ष सबिता दास, सचिव सुरजी देवी, कोषाध्यक्ष सुलेखा देवी, प्रबंधक गुड़िया देवी, डीईओ संगीता तिर्की, बैंक सखी रेणु देवी सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थिति थी।
---Advertisement---























Total Users : 785432
Total views : 2478900