आयुष्मान भारत योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन, आयुष्मान कार्ड बनाने एवं राशन कार्ड में शुद्धिकरण का किया जा रहा कार्य

NewsScale Digital
2 Min Read

सिमरिया/गिद्धौर (चतरा)। उपायुक्त के निर्देशानुसार, सिमरिया आदि प्रखण्ड के पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य सभी राशन कार्डधारियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान करना है। इसके तहत गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पहरा पंचायत के केन्दुआ, बरटा व सिन्दुरबे में आयुष्मान कार्ड के साथ राशन कार्ड में शुद्धिकरण को लेकर शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शिविर का आयोजन बीडीओे, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा व मुखिया बेबी देवी के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। शिविर में लगभग 200 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जबकि कई लाभुक का राशन कार्ड में नाम जोड़ने को लेकर आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में सचिव दिगंबर पांडेय, प्रियंका प्रिया, उज्जवल कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश साव व ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं सिमरिया प्रखंड के सतरह पंचायतों में 06 सितंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को चोपे, सबानों एवं बन्हे पंचायत में आयोजित शिविर में 1000 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने शिविर का निरीक्षण किया और उपस्थित वीएलई, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, डीलर और पंचायत कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी राशन कार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड बनाने में कोई कसर न छोड़ी जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सभी पात्र व्यक्तियों को 5 लाख रुपये तक की कैशलेश स्वास्थ्य बीमा की सुविधा मिलेगी, जो गंभीर बीमारियों के इलाज में मददगार साबित होगी। बीडीओ ने लोगों से अपील किया है कि वे शिविरों में आकर अपने कार्ड बनवाएं और योजना का लाभ उठाएं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *