विधायक की प्रखंड में विभागवार समीक्षा बैठक, पदाधिकारियों को जनहित में कार्य करने की दी सख्त नसीहत

NewsScale Digital
2 Min Read

मयूरहंड (चतरा)। सिमरिया विधायक उज्ज्वल कुमार दास द्वारा जनहित में शुक्रवार को मयूरहंड प्रखंड सभागार में विभागवार समीक्षा बैठक की गई। संभवतः ये पहला मौका है जब किसी विधायक द्वारा प्रखंड की समस्याओं के समाधान के लिए संवेदनशीलता दिखाते हुए ऐसी पहल की गई। पूर्ववर्ती विधायकों द्वारा इसके पूर्व जनहित में कभी प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक इसके पूर्व नहीं की गई। बैठक में मनरेगा, पेंशन, पीएचईडी, शिक्षा विभाग, जनवितरण, राजस्व सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। शिक्षा विभाग की समीक्षा में पता चला कि प्रखंड में कुकुरमुत्ते की तरह बिना यू-डायस कोड के विद्यालय खुले हुए हैं, जिसके प्रति बीईओ द्वारा अनभिज्ञता प्रकट की गई। जिसपर विधायक ने कड़ी फटकार लगाते हुए अवैध तरीके से संचालित विद्यालयों की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया। हर घर जल नल योजना में बरती जा रही शिथिलता पर नाराजगी जताते हुए पीएचईडी के कनीय अभियंता को सख्त हिदायत देते हुए ससमय कार्य पूरा करने का आदेश दिया। कहा लापरवाही बरती गई तो कनीय अभियंता और विभाग के पदाधिकारी नपेंगे। उन्होंने प्रखंड सह अंचल कर्मियों को जनहित में कार्य करने का आह्वान किया। बीडीओ मनीष कुमार ने विधायक को बेहतर कार्य संस्कृति का आश्वासन देते हुए कर्मियों को जनहित में बेहतर तरीके से कार्य करने का आदेश दिया। विधायक ने सभी प्रकार के पेंशन को समय पर लाभुकों को उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाने और केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता के काम में यदि कोताही बरती जाएगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक के उपरांत कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध साईकिल का वितरण छात्रों के बीच किया गया। इस असर पर प्रमुख मिक्की देवी, समाजसेवी शिवकुमार सिंह, आजसू नेता सत्येंद्र भगत, बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष महेंद्र नायक, पंचायत प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में क्षेत्र लोग मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *