सांसद ने किया गिद्धौर व पत्थलगड़ा प्रखंड का दौरा, भारी बारिश से प्रभावितों से की मुलाकात, हर संभव सहयोग व सरकारी लाभ दिलाने का दिया आश्वासन

NewsScale Digital
3 Min Read

पत्थलगड़ा/गिद्धौर(चतरा)। सांसद कालीचरण सिंह मंगलवार को जिले के गिद्धौर व पत्थलगड़ा प्रखंड का दौरा कर बीत दिनों भारी बारिश में हुए प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित कटघर रामनगर गांव पहुंचकर परिजनों व ग्रामीणों ने बाढ़ से रामनगर सियारी गांव में हुई क्षति की जानकारी दी। ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि बीते 22 अगस्त को तेज बारिश से नदी में आए बाढ़ के पानी में सतेंद्र दांगी तथा पत्नी रीना देवी की बह जाने से मौत हो गई। साथ ही गांव में 20 मवेशी, 50 बकरे की मौत हो गई। सांसद ने समस्याओं को सुनकर सीओ को आपदा राहत के तहत मुआवजा देने का निर्देश दिया। इसके बाद भाजपा नेता शिवकुमार दांगी के घर पहुंचकर मुलाकात किया। साथ ही बटेश्वर शिव मंदिर परिसर स्थित पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बारिश से प्रखंड में हुई तबाई की जानकारी ली। सांसद ने समस्याओं के निदान करने का आश्वाशन दिया। इस दौरान सांसद का पीपल चौक में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वहीं सांसद श्री सिंह पत्थलगड़ा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर बारिश में हुए प्रभावित खेती, मिट्टी के घरों, पुल-पुलिया, सड़क, आहर, तालाब आदि का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुवे। सांसद श्री सिंह ने प्रखंड के खैरा, नोनगांव, तेतरिया, बरवाडीह, दुम्बी, क़ुब्बा, चौथा, नावाडीह आदि गांवों का भ्रमण कर प्रभावितों से मिले। लोगों ने सांसद को समस्याओं के बारे में जानकारी दी। सांसद श्री सिंह ने कहा कि बीते दिनों आए आपदा में क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया, सड़क, आहर, लोगों के घर आदि की जानकारी मिली है, इस संबंध में उपायुक्त से बात कर पीड़ितों को सहायता दिलाने के साथ क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया, सड़क, आहर को बनवाया जाएगा। भ्रमण के दौरान खैरा गांव के मृतक होमगार्ड के जवान केशवा कुजूर के परिजनों से उनके घर जाकर सांसद मिले और मृतक की पत्नी सुशांति देवी व बच्चों से मिलकर ढांढस बंधाया। साथ ही पत्नी ने आवास, पानी की सुविधा हेतु चापानल एवं गांव में पीसीसी सड़क बनवाने की मांग की। जिसपर सांसद ने गंभीरता से लेते हुए जल्द का समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही उनके बच्चों के इलाज कराने की भी बात कही।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *