गिद्धौर/पत्थलगड़ा(चतरा)। मंगलवार को पत्थलगड़ा व गिद्धौर प्रखंड में शोक सभा का आयोजन कर गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को लोगों द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित मैन चौक बाजार के पास दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी, पंचायत कमेटी व तमाम गठबंधन के नेता शामिल हुए और दो मिनट का मौन रख कर दिंवगत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर भवपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शिबू सौरेन अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा आदि नारे लगाए गए।

मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सचिव द्विवेदी पासवान, कोषाध्यक्ष संदीप राम, उपाध्यक्ष उपेंद्र दांगी, निरंजन दांगी, परमेश्वर दांगी, प्रवक्ता देवनारायण दांगी, पंचायत अध्यक्ष ज्ञानी दांगी, अजय कुमार दास, मनोज दांगी, रामाशीष यादव, सुनील गुप्ता, संतोष पासवान, रवि दांगी, संतन सोनी, रामसेवक दांगी, जयप्रकाश दांगी, प्रकाश दांगी, जुबेर अंसारी, रविंद्र गुप्ता, यूनिस अंसारी आदि उपस्थित थे। वहीं इटखोरी थाना परिसर में थाना प्रभारी राकेश कुमार के अध्यक्षत में पुलिस कर्मियों ने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को दो मिनीट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही अन्य कई स्थानों पर भी लोगों ने शोक सभा का आयोजन कर अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी।