

समुचित पहल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
टंडवा (चतरा): एनटीपीसी से फ्लाई ऐश की ढुलाई में परियोजना से विस्थापित -प्रभावित क्षेत्र के वाहनों की प्राथमिकता दिये जाने की मांग को लेकर सोमवार को चुंदरुधाम में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता कामाख्या सिंह व संचालन मुकेश कुमार ने किया। विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा के बाद टिप टेलर से ढुलाई बंद करने,16 चक्का वाहनों से अंडर लोड़ ढुलाई करने का प्रस्ताव एनटीपीसी प्रबंधन को भेजे जाने का निर्णय लिया गया। वहीं समुचित पहल नहीं होने पर एनटीपीसी जाने वाले कोल वाहन का परिचालन बाधित करने की चेतावनी दी गई है। इस मौके पर बिजय साहु, हेमराज साहु, हीरामन महतो,झमन महतो, विकास दास, कृष्णा यादव, प्रदीप गुप्ता, गणेश साहु, मोहन महतो, ईश्वरी साहु, गोपाल साव समेत कई अन्य वाहन मालिक मौजूद थे।