इटखोरी(चतरा)। उपायुक्त कीर्तिश्री जी रविवार को जिले के इटखोरी प्रखंड स्थित प्रसिद्ध माता भद्रकाली मंदिर पहुंची। इस दौरान उपायुक्त माता भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके उपरांत उपायुक्त परिसर स्थित सहस्त्र शिवलिंग, कोटेश्वर नाथ, राम जानकी मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर समेत अन्य देवालयों में भी पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना करने के पश्चात जैन मंदिर पहुंच कर माथा टेका। इस दौरान उपायुक्त को माता भद्रकाली की स्मृति चिन्ह भेट की गई। पूजा के दौरान उपायुक्त के साथ डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, खेल पदाधिकारी तुषार राय, बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, भाजपा जिला महा मंत्री डॉ. मृत्युंजय सिंह, दिलबाग सिंह, सुरेंद्र सिंह, नागेश्वर यादव, दीपक गिरी आदि मौजूद थे।