पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नोनगांव में एचआरडीपी परियोजना अंतर्गत एचडीएफसी बैंक के वित्तीय सहयोग से सपोर्ट संस्था द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रमुख मनीषा कुमारी व मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा द्वारा संयुक्त रुप से फिता काटकर किया गया। सपोर्ट संस्थान के प्रबंधक कौशिक कुमार ने बताया कि परियोजना मद से चार पंचायत के पंद्रह गांव सिंघानी, मेराल, रतुर्वा, खैरा, पत्थलगड़ा, बरवाडीह आदि में सोलर स्ट्रीट लाइट चौक चौराहे, गली-मौहल्ले, सामुदायिक स्थलों को चिन्हित कर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोलर स्ट्रीट लाइट के लगने से रातों में रौशनी की समस्या खत्म हो जाएगा। मुखिया ने कहा कि सपोर्ट संस्था द्वारा लगाए जा रहे सोलर स्ट्रीट लाइट से आमजन को लाभ मिलेगा। मौके पर संस्था के अक्षयानंद पाठक, प्रवेश ठाकुर, विनय कुंवर, सोनी देवी आदि मौजूद थे।
सपोर्ट संस्था ने लगाया गांव में सोलर स्टील लाइट
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








