बच्चा चोरी की अफवाह पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, वाहन को किया क्षतिग्रस्त,तीन कर्मी घायल

Munna
By Munna
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहेट में बच्चा चोर की अफवाह पर पहुंची पुलिस टीम पर शरारती तत्वों द्वारा हमला कर दिया गया। जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। शरारती तत्वों ने पुलिस वाहन को इस दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 नामजद और सात अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। इस हमले में एएसआई पवन कुमार, हवलदार सादिक अली और ललित चौहान घायल हो गए हैं। जिनमें ललित की हालत गंभीर बनी हुई है। रेफर कर दिया गया है। यह मामला गुरुवार देर रात की है। साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत चिहारपहाड़ गांव में उक्ैत घटना घटी है। इन दिनों क्षेत्र में बच्चा चोर की अफवाह काफी फैली हुई है। गुरुवार देर रात चिहारपहाड़ गांव में कुछ लोगों द्वारा गांव में बच्चा चोर आने की अफवाह फैला दी गयी। उक्त सूचना पर पुलिस पहुंची तो कोई बच्चा चोर नहीं मिला और पुलिस टीम द्वारा गांव वालों को समझाया जा रहा था कि ऐसी कोई बात नहीं है। तभी गांव के कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया। घटना को लेकर बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने कहा कि पुलिस ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए है। लोग कहीं भी किसी तरह की अफवाह फैला देते हैं, जो अच्छा नहीं है। यही नहीं ऐसी अफवाह पर जब पुलिस मौके पर पहुंचती है, तो लोग उनसे भी उलझ जाते हैं। ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *