गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित बजरंगबली टोला के समीप बीते रात्रि हाईवा वाहन अनियंत्रित हो खड़े ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मारते हुए शंकर दांगी के बाउंड्री के अंदर घुस गया। जिसमें ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर पाठक दांगी का है। जबकि शंकर दांगी के बाउंड्री के साथ लगे फसल भी नष्ट हो गये। वही एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का बाउंड्री भी ट्रैक्टर के धक्के से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच चालक को अपने कब्जे में कर थाना ले आई है। बताया गया कि कोल वाहन कटकमसांडी से कोयला डंप कर वापस केरेडाडी जा रहा था। इसी बीच बजरंगबली टोला के समीप अनियंत्रित हो खड़े ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दिया। हालांकि अप्रिय घटना घटने से बाल-बाल बचा। समाचार लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त कोल वाहन घटना स्थल पर ही था। ग्रामीणों का कहना है की अनुमानित लगभग 7 से 8 लाख रुपए का नुकसान इस घटना से हुआ है।
---Advertisement---





















Total Users : 785422
Total views : 2478876