WhatsApp Group Join Now
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गाडिलौंग के हरदियाबांध में बड़े पैमाने पर अवैध बालू का भंडारण की चर्चा जहां जोरों पर है, वहीं भंडारण किसने करवाये हैं इसकी जवाबदेही लेने के लिये फिलहाल कोई सामने नहीं आया है। वहीं सोशल मीडिया में खबर वायरल होने के बाद ग्रामीण जिला प्रशासन से समुचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो जिला प्रशासन को इस अवैध धंधे में शामिल सफेदपोशों के गठजोड़ों द्वारा गुमराह कर बालू के कारोबार से प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का चूना लगाते हैं। औने- पौने दर पर ट्रेक्टरों से खरीद कर उसे ऊंचे दामों में निर्माण कार्य में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनियों को बेंचा जाता है, जिससे चंद लोग हीं मालामाल होते हैं। सूत्रों के अनुसार अवैध कमाई के हिस्सों की निर्धारित राशि कुछ सफेदपोशों को दी जाती है जो ऐसे अवैध कारोबारियों को संरक्षण प्रदान करते हैं।





















Total Users : 785422
Total views : 2478876