WhatsApp Group Join Now
कुंदा(चतरा)। चिलचिलाती गरमी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हैं। इसे देखते हुए मुखिया संघ के कुंदा प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुमार साहु ने निजी खर्च से कुंदा पंचायत क्षेत्र के छः अलग अलग स्थानों पर शीतल पेयजल हेतु मटका लगवाया है। ताकि आस पास के अलावे राहगीरों व स्कूली बच्चों को पानी पीने में सहूलियत मिल सके। मुखिया ने कुंदा बस स्टैंड, अंबडेकर चौक, अस्पताल सह बैंक चौक, बेल चौक व नीचे टोला चौक पर शीतल पेयजल मटका लगाया गया है। यह कार्य मुखिया निजी ख़र्च से पिछले पांच वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं। उदघाटन के मौके पर मुखिया ने स्वंय राहगीरों को पानी पिलाया। वही राहगीरों ने मुखिया द्वारा इस कार्य को लेकर आभार व्यक्त किया है।





















Total Users : 785422
Total views : 2478876