चतरा। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने विराट को जोनल कमांडर बनाया है। उसे उत्तरी दक्षिणी सीमांत जोन की जिम्मेवारी सौंपी गई है। उक्त जानकारी संगठन के रीजनल कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब से विराट उक्त क्षेत्र की देखरेख करेंगे और संगठन का विस्तार करेंगे। जारी विज्ञप्ति में फर्जी संगठन द्वारा कोयलांचल में हो रहे पैसा वसूली पर गहरी नाराजगी जताई गई है और टीएसपीसी के सदस्यों को ऐसे फर्जी लोगों से दूर रहने को कहा गया है। विज्ञप्ति में फर्जी संगठन के लोगों को सुधर जाने की चेतावनी दी गई है। अन्यथा उन्हें चिन्हित कर उन पर फौजी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
---Advertisement---





















Total Users : 785422
Total views : 2478876