WhatsApp Group
Join Now
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सलगा चबूतरा के समीप 14 वें वित्त से लगा जल मीनार बीते एक वर्ष से खराब पड़ा है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल को लेकर काफी परेशानी हो रही है। गर्मी के दस्तक देते ही यहां के ग्रामीण पानी को लेकर इधर-उधर भटकने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल मीनार चालू रहता तो गांव के लोगों को पानी के लिए भटकना नहीं होता तथा राहगीर भी अपनी प्यास बुझाते। बताया गया कि जल मीनार से लोगों को काफी राहत मिलती थी। वित्तीय वर्ष 2019-20 में ग्रामीणों के परेशानी को देखते हुए पंचायत स्तर से यहां जल मीनार लगाया गया था। जो पिछले एक वर्ष से खराब पड़ा है। प्रभारी पंचायत सचिव दिगम्बर पांडेय से पूछे जाने पर बताया कि खराब होने की सूचना मिली है। जांच कर इसकी मरम्मती को लेकर आगे की करवाई की जायेगी।








