
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र के कबरा पंचायत स्थित वृंदा मोड़ के समीप बिरसा बागवानी मिशन के तहत लगभग तीन एकड़ में लगाये गये आम के पौधों को अज्ञात उपद्रवियों ने कुल्हाड़ी से काट कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। भुक्तभोगी खैल्हा निवासी जयमंती देवी ने बताया कि वर्ष 2019-20 में उक्त योजना के तहत आम का पौधा लगाया था। जहां वर्ष 2020-21 में दो अन्य खैल्हा की रहने वाली लाभुक शिवन्ति देवी व पारो देवी ने भी अपने-अपने जमीनों में उक्त योजना के तहत हीं आम के पौधे लगाये थे। पेड़ क्षतिग्रस्त होने की जानकारी उन्हें रविवार सुबह में हुई। सभी आम के पेड़ पूरी तरह फलों से लदे हुवे थे। जिन्हें उपद्रवियों ने कुल्हाड़ी से काट कर क्षतिग्रस्त किया है। पूर्व बीडीओ रंथु महतो, व्यवसायी रंजीत सिन्हा, ब्रजेश सिंह, जगदीश महतो, अशोक महतो समेत अन्य द्वारा ऐसे दुर्भावना पूर्ण कुकृत्य पर घोर निंदा वक्त की गई। इस मामले में तीनों भुक्तभोगियों ने प्रखंड व थाने को आवेदन सौंपकर उपद्रवियों के विरुद्ध विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमेश राम ने कहा कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जायेगी।