बे मौसम आंधी व बारिश में गरीब का घर ध्वस्त

0
123

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारियातू पंचायत के गांगपुर गांव निवासी स्वर्गीय दिना भुईयां के पुत्र अशोक भुईयां का घर सोमवार बे मौसम बारिश एवं आंधी में ध्वस्त हो गया है। जिससे उसे रहने में काफी परेशानी हो रही है। ज्ञात हो कि इंदिरा आवास योजना के तहत बने आवास का स्थित पूर्व से ही जर्जर थी। आवास के अंदर कई पालतू जानवर बकरी खासी बंधे हुए थे। जानकारी के अनुसार किसी भी प्रकार का नुक़सान नहीं हुआ है।