
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत लोहड़ी गांव में लगा बीएसएनएल टावर लगभग डेढ़ वर्षों से बेकार पड़ा है। गांव में टावर के चालु नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पिंडारकोण, लोहड़ी, जमुआ, गंडके, सरहेता, गमहरीया गांव के ग्रामीण पेड़ पर चढ़कर घटना दुर्घटना की फोन कर जानकारी देते हैं। वहीं पंचायत के उपमुखिया गणेश कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह व बबलू गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024 विधानसभा चुनाव के समय ग्रामीण टावर नहीं तो वोट नहीं को लेकर बूथ नंबर 169 व 170 पर वोट बहिष्कार किया था। लेकिन वोट बहिष्कार की सूचना मिलते ही बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा व थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता पहुंचकर ग्रामीणों को जल्द टावर चालू करने का आश्वाशन देकर मतदान करवाया था। लेकिन विधानसभा चुनाव के लगभग पांच माह बीत जाने के पर भी लोहड़ी गांव में लगे बीएसएनएल टावर को चालू कराने की पहल किसी स्तर से नहीं की गई। ग्रामीणों ने चतरा उपायुक्त रमेश घोलप से मिलने के साथ दूरभाष पर टावर चालू करने की मांग की है। परंतु टावर अबतक नहीं चालू हुआ है। ग्रामीणों ने पुनः उपायुक्त से टावर चालू करने की मांग की है।