
इटखोरी (चतरा)। ग्रामीणों ने चतरा-चौपारण मुख्य मार्ग स्थित गुल्ली मोड़ के समीप गेल गैस(इंडिया)कंपनी के द्वारा रोड के किनारे टैंक के लिए गड्ढे की खुदाई कर मिट्टी सड़क पर फेकने का लगाया आरोप। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गेल कंपनी द्वारा तीन-चार माह पहले गड्ढे की खुदाई की गई थी। इसके बाद से यहां पर चार दुर्घटना हेा चुकी है। इसके बाद भी गेल कंपनी ने जमा मिट्टी को रोड़ से नहीं हटाया और ना ही वहां पर किसी तरह से सुरक्षा दृष्टिकोण से वहां पर किसी तरह से बोर्ड लगाया। इसी को लेकर सोमवार देर रात इतनी बड़ी दुर्घटना हुई और भोला यादव की मौत घटना स्थल पर हो गया। वहीं एसडीओ जहूर आलम ने कहा कि गेल कंपनी के लापरवाही के कारण घटना घटी है, चार महीना पहले इस गड्ढे को खोदा गया था। इस पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसको लेकर यह घटना घटी है। एसडीओ आगे कहा है कि इस मामले को लेकर उपायुक्त को लिखित जानकारी देंगे और गेल कंपनी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।