रोड पर रखे मिट्टी से अनीयंत्रीत मोटरसाइकिल सवार की मौत, ग्रामीणों ने इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग को किया जाम, प्रशासन के पहल पर गेल कंपनी ने दिया मुआवजा, 13 घंटे बाद हटा जाम

0
317

इटखोरी(चतरा)। जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा-चौपारण मुख्य मार्ग में पितीज (गुल्ली मोड़) में दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना बीते रात 9 बजे की है। घटना के बाद ग्रामीणों ने चतरा-इटखोरी मुख मार्ग को जाम कर दिया। मृतक की पहचान गुल्ली गांव निवासी अशो यादव के पुत्र 45 वर्षीय भोला यादव के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार भोला यादव कलाली चौक की ओर से सब्जी खरीद कर अपने घर लौट रहा था। तभी गुल्ली मोड़ के समीप गेल गैस (इंडिया) कंपनी द्वारा रोड के किनारे खोदे गए गड्ढे की मिट्टी सड़क पर रखी थी, जिससे मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर गिर गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह व बीडीओ सोमनाथ बांकिरा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने शांतिपूर्वक तरीके से कंपनी पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। इसके बाद प्रशासन जाम को हटवाने का प्रयास किया। घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई उसके बाद चतरा एसडीओ जहूर आलम, डीएसपी अमिता लकड़ा घटनास्थल पर पहुंचे और 13 घंटे से चल रहे जाम को समाप्त करवाया। प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद गेल कंपनी ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। इस दौरान परीक्षार्थियों, स्कूली बच्चों और राहगीरों को काफी परेशानी हुई। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है। प्रशासन के अलावा मुखिया रामदेव यादव, समाजसेवी सुधीर साव, विजय दांगी, रेशमी देवी, प्रमुख प्रतिनिधि सिंटू यादव समेत अन्य ने प्रशासन का सहयोग किया और पीड़ित परिवार का उचित मुआवजा दिलवाया।