
कुंदा(चतरा)। सदियों से चतरा जिले के कुंदा प्रखंड में लग रहे पशु मेले का रविवार को विधायक जानर्दन पासवान ने पहली बार विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा की मेला क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें वे अपने पशुओं को बेचने और खरीदने के साथ अन्य सामानों की भी खरीदारी करते हैं। इस मेले में विभिन्न प्रकार के पशुओं जैसे गाय, भैंस, बकरी आदि की खरीद बिक्री की जा रही है। साथ ही लोगों ने कहा वैसे तो मेले का आयोजन सदियों से होते आ रहा है, लेकिन मेला का उद्घाटन किसी विधायक ने पहली बार किया है। वही विधायक इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए मेला महत्वपूर्ण है। यहां किसनो को पशुओं को बेचने व खरीदने का अवसर स्थनीय स्तर पर मिलता है। उद्घाटन के उपरांत विधायक ने महादेव मठ पर्यटक स्थल पहुंचकर स्थल सौंदरीकरण से संबंधित स्थानीय लोगों से मिलकर जानकारी ली। इस अवसर पर मेला ठेकेदार मनोज यादव, थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलेश्वर भोक्ता, मुखिया मनोज साहू, अखलेश यादव, बिनोद साव, जितेंद्र सौंडिक, दिव्या भोक्ता, घनश्याम यादव समेत अन्य उपस्थित थे।