
सिमरिया(चतरा)। सिमरिया थाना क्षेत्र के डाडी-बकचोमा के समीप मुख्य सड़क पार कर रही बकचोमा निवासी तरन्नुम परवीन को मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसे आनन-फानन में लोगों ने सिमरिया रेफरल अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर उपचार के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया। वहीं दूसरी घटना में लावालौंग थाना क्षेत्र के सिलदाग निवासी 22 वर्षीय छोटू कुमार सिमरिया अंग्रेजी शराब दुकान के समीप बाइक से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए उसे चतरा सदर अस्पताल भेज दिया गया।