कृषक एवं पशु सखी के साथ एफटीसी ने की बैठक, दिए कई निर्देश 

0
233

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित आजीविका संसाधन केंद्र में जेएसएलपीएस से जुड़े कृषक सखी एवं पशु सखी के साथ रिव्यू मीटिंग शनिवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीसी सुमित्रा देवी एवं संचालन एफटीसी अनिल प्रजापति ने किया। बैठक में मासिक कार्य, वर्क डन जमा करवाया गया एवं कार्य के बारे में जानकारी की गई। साथ ही साथ एफटीसी ने उपस्थित कृषक सखी एवं पशु सखी को बताया कि आने वाले गर्मा फसल का डिमांड गांव के महिला किसानों से लेना है। साथ ही लाखपति किसान महिला सदस्यों का जल्द से जल्द एंट्री करने, जैविक खाद बनाने के लिए प्रत्येक गांव में कम से कम 10 नाडेप बनवाने एवं पशु सखी को बकरी एवं मुर्गी के लिए ई टी वैक्सीन करवाने का निर्देश दिया गया। मौके पर अमित कुमार, विजय रजक, युगेश्वर दांगी, नीलम कुमारी, सरस्वती कुमारी, सुजा कुमारी, मालती देवी, रंजन्ती देवी, प्रतिमा कुमारी एवं दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।