गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड परिसर स्थित सिंगल विंडो में गुरुवार को एक दिवसीय किसान कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड भर के किसान व किसान मित्र उपस्थित थे। कार्यशाला में कृषि पदाधिकारी धर्मा उरांव ने किसानों को फसल में लगने वाले रोगों से बचने की जानकारी दी। साथ ही किसानों के बीच बिटीएम प्रभात कुमार सिंह के द्वारा नैनो यूरिया का वितरण किया गया। मौके पर दर्जनों किसान उपस्थित थे।