हाईवा चालक ने बोलेरो का सामान किया चोरी, सीसी टीवी के माध्यम से ग्रामीणों ने पकड़ा

0
115

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित बजरंगबली टोला के समीप अनिल दांगी के खड़े बोलेरो वाहन से टायर का कैप कोल वाहन चालक ने चोरी कर लिया। चोरी की घटना बीते 1ः00 बजे रात की है। जब हाईवा कोयला लेकर कटकमसांडी जा रहा था। अनिल दांगी गुरुवार सुबह जब सीसीटीवी कैमरे को देखा तो पता चला कि बोलेरो वाहन के चक्के से कैप की चोरी कोल वाहन चालक ने कीया है। कोल वाहन हाईवा चालक कटकमसांडी से कोयला डंप कर वापस आम्रपाली जा रहा था। इसी बीच बजरंगबली टोला के समीप गुरुवार को लोगों ने इसकी पहचान कर ग्रामीणों ने पहले वाहन चालक की जमकर धुनाई की, उसके बाद पुलिस को सौंप दिया है। चालक ने बताया कि चोरी का समान कोल वाहन हाईवा में ही है। चालक सिमरिया थाना क्षेत्र के डाडी गांव निवासी बशीर अली का पुत्र मोहम्मद अली है। वही कोल सिमरिया के रूपु सिंह का है। फिलहाल पुलिस कोल वाहन के साथ चालक को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर रही है।