टंडवा (चतरा)। रविवार को टंडवा थाना अंतर्गत आम्रपाली परियोजना के विस्थापित-प्रभावित वाहन मालिक संघ एवं सीसीएल महाप्रबंधक के बीच फॉर्मेट कोटा को लेकर वार्ता हुई। इस दौरान जीएम अमरेश कुमार सिंह ने उक्त मांगों के निराकरण हेतु चार दिनों का समय लिया है। इस दौश्रान वाहन मालिक संघ के आशुतोष मिश्रा ने जीएम श्री सिंह को ज्ञापन सौंपते हुवे उनपर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। कहा कि जीएम द्वारा जानबूझकर बार-बार समय लेकर टाला जा रहा है। वहीं निर्धारित समय के बाद विस्थापित-प्रभावित परिवार आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसके बाद आम्रपाली परियोजना से किसी भी कीमत में एक छंटाक कोयले का उठाव नहीं होने दिया जाएगा। बताया कि प्रबंधन के वादा खिलाफी से वाहन मालिकों में जोरदार आक्रोश पनप रहा है। राष्ट्रहित के लिए अपनी संपदा समर्पित करने वाले विस्थापित परिवारों के साथ प्रबंधन सौतेला व्यवहार के विरोध में शीघ्र आंदोलन के लिए मजबूर कर रहा है। वार्ता में आम्रपाली परियोजना के डिस्पैच अधिकारी शशिकांत भारती, भू-रैयत बद्री साहू, अरविंद कुमार, हुलास यादव समेत अन्य मौजूद थे।