
गिद्धौर(चतरा)। पुलिस ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के दो खंसी चोरों को गिरफ्तार रविवार को जेल भेज दिया। थाने में खंसी चोरी को लेकर गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय के पांडेय टोला निवासी बिट्टू दांगी व नीचे टोला निवासी शशि रंजन कुमार भुइयां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कारर्रवाई की गई है। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते शनिवार को रूपिन गांव के तुलसी यादव ने घर में बंधे खंसी चोरी कर बाइक से भागने को लेकर दोनों के विरुद्ध आवेदन दिया था। जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।