कान्हाचट्टी(चतरा)। जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत के कंदरी गांव स्थित बुध बाजार परिसर में युवा निगरानी समिति की बैठक रविवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता युवा निगरानी समिति के अध्यक्ष सिकंदर सिंह खरवार व संचालन राजेंद्र यादव ने किया। वहीं बैठक मे विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए मनरेगा में हो रहे मनमानी पर रोक लगाने, तुलबुल स्वास्थ्य केंद्र भवन में डॉक्टर उपलब्ध व एंबुलेंस की समस्या की संबंधित अधिकारी को सूचना देने का निर्णय लिया गया। वहीं ग्रामीणों ने कंदरी आंगनबाड़ी केंद्र को कभी न खुलने के बाबजूद विभाग का पैसा और बच्चों का पोषाहार सेविका डकराने की शिकायत की। जिसपर निगरानी समिति के सदस्यों ने सेविका से बात कर निदान कराने की बात कही। जमीन संबंधित मोटेशन, राशिद निर्गत आदि मैं हो रही दिक्कत को निगरानी समिति के समक्ष रखा गया, जिसपर सदस्यों ने अंचल अधिकारी से बात कर निदान कराने की बात कही।। अबूआ आवास में बर्ती गई अनियमितता पर कहा गया कि प्रखंड कार्यालय के जांच से संतुष्ट नहीं होने पर जिले व मुख्यमंत्री कार्यालय तक शिकायत भेजकर जांच करवाया जायेगा। अंत में युवा निगरानी समिति के प्रवक्ता नरेश कुमार पासवान द्वारा सभी को 2024 के समापन व नव वर्ष के आगमन के लिए प्रखंड वासियों व पंचायत वासियों बधाई व शुभकामनाएं दी गई। मौके पर युवा निगरानी समिति के धनेश्वर यादव, नकुल कुमार यादव, शशि भूषण प्रजापति, योगेंद्र यादव, नागेंद्र ठाकुर, लखन पासवान आदि उपस्थित थे।