
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ अंतर्गत खलारी के दुधपनिया जंगल में रविवार को आयोजित वनभोज कार्यक्रम में 2012 बैच के मैट्रिक के सहपाठी शामिल हुए। इस दौरान सभी लंबे समय बाद एक दुसरे से मिलकर हर्ष व्यक्त करते हुए वनभोज का आनंद लिया। इस दौरान सहपाठियों ने बैठक कर एक दुसरे से अपने बातें साझा की। बैठक भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सह सहपाठी बबलू कुमार साव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित सहपाठियों ने संगठित रहने व एक दूसरे को सहयोग करने का निर्णय लिया। सहपाठियों ने जंगल में कनोद, डठोर, बैर सहित अन्य फलों के साथ वनभोज का आनंद लिया। सभी सहपाठी प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय गिद्धौर के छात्र रहे हैं।