
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पहरा एवं बरियातू पंचायत भवन में सोमवार को प्रशासन गांव की ओर योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन पहरा में मुखिया बेबी देवी व बरियातू में मुखिया डेगन गंझु के नेतृत्व में किया गया। शिविर का मुख्य अतिथि के रुप में अंचला अधिकारी अनंत संयनम, जिप सदस्या अनीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में जेएसएलपीएस व विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था। अंचलाधिकारी ने बताया कि स्टॉल के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारीके साथ लाभ के लिए आवेदन प्राप्त कर निष्पादन किया जा रहा है। मौके पर बीपीओ राजकुमार सिंह, ऑपरेटर अभिनंदन कुमार, अभय कुमार, सतीश कुमार, एटीएम प्रभात कुमार, रोजगार सेवक निर्मल दांगी, प्रदीप कुमार, सत्येंद्र कुमार दांगी, पार्वती कुमारी, जेएसएलपीएस सीसी सुनील पासवान, सुनीता कुमारी के अलावे ग्रामीण उपस्थित थे।