पंचायत स्तरीय जन शिकायत निवारण कार्यक्रम आयोजित, विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल

0
129

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह के तहत मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के कदगावांकला, मयूरहंड एवं बेलखोरी पंचायत सचिवालय में सोमवार को प्रशासन गांव की ओर थीम के तहत सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बेलखोरी में बीडीओ मनीष कुमार व मुखिया बिजूल देवी, मयूरहंड में बीडीओ व उप मुखिया पम्मी देवी एवं कदगावांकला में बीडीओ व मुखिया अशोक कुमार भुईयां ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर आम जनता को प्रखंड व अंचल कार्यालय में जमीन म्यूटेशन, जाती, आय, आवासीय सम्बन्धी बनवाने, वृद्धा, विधवा पेंशन का कार्य कराने तथा अन्य कार्याे के परेशानियों के समाधान के लिए पंचायत स्तरीय जन शिकायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनो लोगों को ऑन द स्पॉट वृद्धा, विधवा पेंशन की स्वीकृति देने के साथ जॉब कार्ड, जाति, आय, आवासीय आदि प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। मौके पर बीपीओ सतीश कुमार मिश्रा, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, अनिल कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक सुदर्शन कुमार, बीपीएम पंकज कुमार, पंचायत सचिव मदन मरांडी, आशा कुमारी, रोजगार सेवक रुपेश कुमार, बीएफटी सुबोध कुमार सिंह, रोजगार सेवक अर्जून राम के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।