उग्रवाद प्रभावित कोराम्बे में पहली बार लगा शिविर, पहुंचे पदाधिकारी व कर्मी, ग्रामीणों को दी गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

0
124

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नोनगांव पंचायत के उग्रवाद प्रभावित कोरम्बे गांव में पहली बार प्रशासन द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में पहुंचे बीडीओ कलिंदर साहू, सीओ उदल राम, प्रमुख मनीषा कुमारी, मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा का गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा पारंपरीक आदिवासी नित्य के साथ स्वागत किया गया। उसके बाद पदाधिकारी व प्रतिनिधियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं गांव पहली बार लगे शिविर में बीडीओ व सीओ द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही है जनकल्याणकारी योजना जैसे सर्वजन पेंशन, मनरेगा, 15वीं वित्त, अबूआ आवास, मंईयां सम्मान योजना, श्रम विभाग, आपूर्ति विभाग आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था और स्टॉल के माध्यम से भी संबंधित विभागों द्वारा लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं जंगलों पहाड़ों के बीच बसे गांव में प्रथम बार प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने को लेकर ग्रामीणों के बीच विशेष उत्साह देखा गया। ग्रामीणों द्वारा सर्वजन पेंशन, मनरेगा के तहत डोभा, ईसीबी, कुआं के लिए, राशन कार्ड में नाम जोड़ने एवं हटाने सहित कूल 161 आवेदन जमा किए गए। जिसमें 89 आवेदन का तत्काल समाधान करते हुए सर्वजन पेंशन के तहत 7 योग्य लाभुकों को, मनरेगा के तहत 5 ईसीबी एवं डोभा निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। मौके पर बीपीओ राजेश्वर कुमार, पंचायत सचिव सुरेश साहू, पुनकेश सिंह, जई मनोज कुमार, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार, जग़लाल गंझू, राजेश गंझू, कुलेश्वर गंझू, मोती गंझू व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।