न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। पुलिस ने सप्ताह पूर्व लापता विकास यादव का शव महिला आशा देवी के शव बरामद किया है। कुंदा थाना क्षेत्र के मेदवाडीह गांव निवासी लापता विकास यादव व प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बामी निवासी महिला आशा देवी का शव पुलिस ने गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बामी जंगल से बरामद किया है। वही परिजनों ने आरोप लगाया है की वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरी गांव निवासी अफीम तस्कर साबिर मियां व प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बामी निवासी विशनाथ भुइयां के द्वारा प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बामी के घने जंगलों में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती लगाई गई थी। जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नष्ट कर दिया था, पुलिस द्वारा नष्ट कर दिए जाने के उपरांत पुलिस मुखबारी का आरोप लगाते हुए अफीम तस्करों ने विकास व महिला आशा देवी की हत्या की। परिजनों ने यह भी कहा कि पूर्व में अफीम तस्कर साबिर मियां द्वारा धमकी भी दिया गया था। वही मामले में चतरा एसडीपीओ ने कहा की पुलिस जांच में जुट गई है जल्द ही हत्या का उद्वेदन कर लिय जाएगा।