
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र में संचालित आम्रपाली कोल परियोजना के तीन नंबर चेक पोस्ट से शनिवार देर रात हायवा जेएच 13 ई 8448 को बगैर वैध कागजातों के साथ खनन क्षेत्र में प्रवेश करने के कारण सुरक्षा कर्मियों ने कब्जे में ले लिया। जबकि मौका पाकर कुछ वाहन फरार हो गये। बताया जाता है कि पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर चालक वाहन को खड़ा कर भाग गया था। सूत्रों की मानें तो जाली कागजातों के सहारे परियोजना क्षेत्र में कोयले के काले कारोबार में शामिल कारोबारियों और सफेदपोशों का सिंडिकेट इन दिनों पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। विदित हो कि पिछले कुछ दिनों पहले हीं काले कारोबार की सुर्खियां पूरे टंडवा में छाया हुआ था। दबे जुबान लोगों द्वारा यहां बड़ा खेला होने की बातें कही जाती है। बहरहाल, प्राप्त जानकारी के अनुसार जब्त कोल वाहन के विरुद्ध स्थानीय थाना में देर शाम सहायक निरीक्षक द्वारा लिखित शिकायत की गई है। वहीं उक्त मामले में पूछे जाने पर परियोजना क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी विक्रांत थोड़े असहज नजर आये। उन्होंने कहा कि मीडिया को फोन पर मैं कुछ भी जानकारी नहीं दे सकता, मिलने पर विस्तृत जानकारी दूंगा।