
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सालिमपुर मोड के समीप चतरा-हजारीबाग मुख मार्ग में बुधवार सुबह हायवा के चकमा देने से मोटरसाइकिल सवार युवक अनियंत्रित होकर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। बताया गया कि युवक का इलाज गिद्धौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। अमजद अंसारी 28 वर्ष पिता तैयब अंसारी अपने ससुराल से वापस अपना गांव बरटा आ रहा था। तभीर सालिमपुर मोड़ के समीप हायवा के चकमें से अनियंत्रीत होकर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। युवक को इलाज के लिए ग्रामीणों के सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर पहुंचाया गया।