
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान के साथ क्षेत्र के अन्य होटलों आदि में सिमरिया अनुमंडल प्राधिकारी सन्नी राज ने शनिवार देर साम छापेमारी की। छापेमारी अभियान फास्ट फूड के द्वारी, गंगापुर, जपुआ में संचालित दुकानों व होटलों में भी छापेमारी की। एसडीओ ने गिद्धौर मुख्य चौक में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान की जांच करते हुए स्टॉक पंजी समेत दुकान में रखे शराब की जानकारी ली। वहीं दुकान में रखे 2 वर्ष पुराने शराब से संबंधित पूछ ताछ की। एसडीओ ने उचित मूल्य पर शराब बेचने का निर्देश दिया।छापेमारी में बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, उत्पाद विभाग के आशीष कुमार पांडेय समेत अन्य शामिल थे।