
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र सुदूरवर्ती बनवार गांव में मिट्टी के खदान में दबकर एक लड़के की मौत हो गई है। मृतक की पहचान बनवार निवासी केशव यादव के 14 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष दीपावली के अवसर पर घर की लिपाई-पुताई के लिए काली मिट्टी लाने दलदलिया नदी किनारे स्थित खदान से मिट्टी लाने गया था। आयुष खदान के अन्दर घुसकर मिट्टी खुदाई कर रहा था, इस दौरान खदान धस जाने के कारण मौके पर आयुष की दबकर मौत हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही घटना को लेकर दीपावली की खुशी मातम में बदल गई है और गांव में मातम छाया हुआ है।