
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रामीण बैंक के समीप जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में पति-पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों में गिद्धौर गांव निवासी कपिल कुमार व पत्नी काजल कुमारी हैं। घायल अवस्था में दोनो का परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद काजल को बेहतर इलाज के लिए गुरुवार को हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना बीते बुधवार देर रात करीब 12 बजे की है। मामले में काजल कुमारी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया गया है कि गांव के ही रतन दांगी व पुत्र सूर्यकांत कुमार, बाबूचंद समेत 10 लोग आए और अचानक मारपीट करने लगे। जिसमें पति-पत्नी घायल हो गए। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर अनुमंडल कार्यालय सिमरिया में दोनों पक्षों का मामला चल रहा है। इसके साथ ही मामले की जांच में पुलिस जुटी है।