विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने की बैठक

0
256

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी 27 चतरा (अ.जा.) निर्वाचन क्षेत्र की अध्यक्षता में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी बीएलओ सुपरवाईजर एवं संबंधित कम्प्युटर ऑपरेटर की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में 0ि1.07.2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2024 के निमित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27.08.2024 को कर दिया गया है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के उपरान्त 27 चतरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत वैसे मतदान केन्द्रों की समीक्षा की गई, जहां अन्य मतदान केन्द्रोें की तुलना में काफी कम संख्या में प्रपत्र (प्रपत्र 6, 7 एवं 8) प्राप्त किये गये हैं। सभी संबंधित पदाधिकारियों/कर्मियों को निर्देश दिया गया कि उक्त मतदान केन्द्रों का घर-घर सत्यापन करते हुए दो दिनों के अन्दर पात्र नागरिकों का संबंधित प्रपत्र प्राप्त कर म्त्व् छमज पर इन्ट्री करना सुनिश्चित किया जाय। 27 चतरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत कुल 475 मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में मतदान दिवस के दिन मतदान कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन कुशल एवं सहज रूप से कर सके और मतदान करने आये मतदाताओं विशेषकर सुगम मतदान के दृष्टिगत दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े एवं उन्हें एक सुखद अनुभव प्राप्त हो। इस संबंध में आयोग द्वारा मतदान केन्द्रों पर स्थायी रूप से सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के निमित राज्य के संबंधित प्राधिकारों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया है।