विश्व हृदय दिवस पर गोष्टि का आयोजन, हर्ट प्रॉब्लम के लक्षण व रोगियों को बचाव की दी गई जानकारी, कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह और उच्च रक्तचाप की हमेशा जांच कराने की दी गई सलाह

0
160

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। राष्ट्रीय गैर संचारित रोग कार्यक्रम के तहत विश्व हृदय दिवस पर गोष्टि का आयोजन सिविल सर्जन के सभागार में सोमवार को किया गया। सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार के द्वारा कार्यक्रम का शुभांरम किया गया। इस मौके पर डॉ. एलआर पाठक जिला आरसीएच सह नोडल पदाधिकारी एनसीडी, डॉ. कुमार उत्तम जिला यक्ष्मा पदाधिकारी एवं डॉ. अशुतोष कुमार जिला महामारी विशेषज्ञ चतरा उपस्थित थे। मौके पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को विश्व हृदय दिवस के बारे में संबोधित करते हुए विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि हार्ट प्रॉब्लम के क्या क्या लक्षण होते है और हार्ट प्रॉब्लम से हमें किस तरह बचाव करना है। जिसमें उच्च कोलेस्टॉल, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप को समय समय पर जांच करते रहना चाहिए, धूम्रपान या तंबाकू से बचना चाहिए अपने दिनचर्या में व्यायाम को स्थान देने के सुझाव आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डीपीएम, डीपीसी, डीडीएम, डीपीए, पीएचएम, मंच संचालन मनोज कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।