
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक ने किया। क्षेत्रीय उपनिदेशक ने इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के मरीज पंजी, उपस्थिति पंजी, लेबर रूम, कोल्ड चौन आदि का निरीक्षण किया। साथ ही निरीक्षण के दौरान डाक्टरों को स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई के साथ मरीजों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया। मौके पर डॉ. अमृता अनुप्रिया, डॉ. अंजली कुमारी भगत, डॉ. सत्य प्रकाश, बिरेंद्र दांगी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।