झारखण्ड/गुमला -पिछले दो दिन की बारिश के दौरान ईचा नवा टोली में घर गिरने से झालो देवी की मौत की खबर अखबारों में छपने के बाद कांग्रेस प्रदेश महासचिव शिवकुमार भगत (टुनटुन), अनिरुद्ध चौबे व पूर्व मुखिया आदित्य भगत पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं घायल अनीशा को एम्बुलेंस मुहैया करा कर इलाज के लिए गुमला भेज कर स्पेशलिस्ट डॉक्टर से इलाज कराने की बात कही है। उन्होंने प्रखंड व जिला के अधिकारियों से बात कर मुआवजा के अलावे जो भी लाभ परिजनों को दिया जा सके उसे पर पहल करने की बात कही। आवास योजना के तहत पीड़ित परिवार के लिए पक्का मकान स्वीकृत कराने के लिए पंचायत के मुखिया से आग्रह भी किया है। यहां बता दें कि लगातार 2 दिन की बारिश के दौरान मंगलवार की अहले सुबह जब मां व बच्ची एक साथ जमीन पर सोयी थी इस दौरान घर का दीवाल गिरा जिससे दबाकर मां की मौत व बच्ची घायल हो गई थी।