* श्री सर्वेश्वरी समूह महिला संगठन द्वारा स्वच्छता का भाव रखते हुए धार्मिक स्थलों पर सफाई सामग्री एवं अघोरेश्वर संदेश दिए*

0
136

*

झारखण्ड/गुमला -श्री सर्वेश्वरी समूह के उन्नीस सूत्री कार्यक्रम के तहत सामाजिक समरसता, सद्भभाव एवं मठ मंदिरों में स्वच्छता का भाव बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर समूह की महिला संगठन के द्वारा शहरी क्षेत्र के मंदिरों, मस्जिदों,गिरजाघरों तथा गुरुद्वारों में पचास अदद झाड़ू और अघोरेश्वर संदेश का वितरण किया गया।महिला संगठन की नम्रता सिन्हा ने धार्मिक स्थलों तथा उसके आसपास स्वच्छता बनाये रखने की अपील करते हुए समूह के द्वारा जनकल्याण के निमित्त चलायें जाने वाले कार्यक्रमों की भी व्याख्या की।मौके पर नीता हरीतिमा, गायत्री महापात्र, हेमलता यादव, अनीता गुप्ता, मीरा विश्वकर्मा, लक्ष्मी कुमारी दास, मधु सिन्हा, क्षमा गुप्ता, रोहिणी प्रसाद, अनीशा गुप्ता, नीलम केसरी,रुपा कुमारी आदि उपस्थित थीं।