राधा स्वामी संगठन के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन

0
741

न्यूज स्केल संवाददाता
कान्हाचट्टी(चतरा)। जिला के चतरा-इटखोरी मुख्य पथ स्थित पांडेय महुआ में राधा स्वामी संगठन के जिला कार्यालय का उद्घाटन रविवार को किया गया। कार्यालय का उद्घाटन राधा स्वामी संगठन के जिला प्रबंधक सतीश चंद्र शर्मा और प्रखंड कोऑर्डिनेटर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के पश्चात जिला प्रबंधक ने राधा स्वामी संगठन से आम लोगों के जुड़ने और इसके फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि राधा स्वामी संगठन देश के हर परिवार के बेटीयों को कन्यादान संबंधित योजना से 3 लाख के उपहार सामग्री और एक लाख रुपया नगद और 300 बारातियों के ठहरने के लिए डेकोरेशन सेट की व्यवस्था या उसका खर्च उठाएगी। साथ ही गरीब परिवार के लोगों को दो पहिया व चार पहिया वाहन में 40 प्रतिशत छुट के साथ दिलवाने व आवास निर्माण में मदद किया जाएगा। मौके पर प्रखंड कोऑर्डिनेटर संजीव कुमार सिंहा, प्रदीप कुमार पासवान, यशवंत कुमार पांडेय, मिथिलेश कुमार, प्रशांत कुमार, कुंवर साहू, कालिंदी कुमारी आदि उपस्थित थे।