सांसद के अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक, जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की हुई समीक्षा, दिये गए कई आवश्यक दिशा निर्देश

0
533

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। सांसद चतरा सह जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष कालीचरण सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में दिशा की बैठक हुई। जिसमें सर्वप्रथम पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णयों का सांसद ने विभागवार समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में मुख्य रूप से आपूर्ति विभाग, विद्युत प्रमण्डल चतरा, तकनीकी विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाएं, शिक्षा विभाग, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी, स्वास्थ्य विभाग, जिला सहकारिता विभाग, जिला समाज कल्याण, कल्याण, कृषि विभाग समेत जिले में विभागवार संचालित योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को लेकर सांसद ने कहा किसी प्रकार कि शिकायत ना आए इसका खास ख्याल रखा जाय और शत प्रतिशत पात्रता रखने वाले लोगों को इसका लाभ मिले। समाजिक सुरक्षा विभाग के समीक्षा के दौरान समजिक सुरक्षा पदाधिकारी को पेंशन का भुगतान एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 प्रारम्भ होते हीं कक्षा 1 से 12 तक कुल 198361 छात्र-छात्राओं को निर्धारित समय पर निःशुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करा दी गई है। 148861 छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय किट योजनाअंतर्गत शैक्षणिक सत्र में कक्षा 01 से 08 तक के विद्यार्थियों के लिए 1539 विद्यालय प्रबंधन समिति को 01,09,84,680.00(एक करोड़ नौ लाख चौरासी हजार छः सौ अस्सी रुपये उपलब्ध करा दी गई है। झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी के जिला समन्वयक अनिल डुगडुग ने बताया गरीबी एवं महिलाओं उन्मूलन के उत्थान व सशक्त करने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास विभाग के कुल 11,331 सखी मण्डलों का गठन किया गया है। जिसके तहत कुल 1 लाख 35 हजार 829 परिवारों को जोड़ा गया है। अब तक जिले में कुल 154 पंचायतो के 1409 गाँवों में सखी मण्डलों का निर्माण किया गया है तथा प्रत्येक ग्राम स्तर पर अब तक 902 ग्राम संगठन एवं संकुल/प्रखण्ड स्तर पर कुल 49 संकुल संगठन का निर्माण किया गया है जो महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए कार्य कर रही है।

बैठक में सांसद ने तकनीकी विभाग के संचालित व जनकल्याणकारी विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए लंबित विकास योजनाओं को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया वहीं जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर कहा पात्रता रखने वाले लाभुकों को इसका लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाय। बैठक में मुख्य रूप से विधायक सिमरिया किशुन दास, उपायुक्त रमेश घोलप, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, अपर समाहर्त्ता अरविंद कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, जिले के सभी कार्यालय प्रधान, प्रखंड प्रमुख समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे