एक ही रात में पांच घरों से नगदी सहित जेवरात की चोरी, जांच में जुटी पुलिस, पांच को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

0
510

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के पांच घरों से बीते देर रात अज्ञात चोरों ने नगदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार विनय दांगी, दीना पासवान, दीपक दांगी, विकास कुमार व रूपलाल पासवान के घर में चोरी की गई है। अज्ञात चोरों ने उपरोक्त के घर से नगदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी कर ली है। वहीं एक अन्य के घर भी चोरी करने का प्रयास किया गया। परंतु घरवालों के नींद खुल जाने से चोर फरार हो गए। चोरों ने इस दौरान नकदी व जेवरात की चोरी की, वहीं अन्य कागजातों व सामानों को फेंक दिया। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने खेत खलिहान में बिखरे सामान देखकर इसकी सूचना घर वालों को दी। इसके पश्चात सभी सामान की पहचान किया। बढ़ती चोरी की घटना से ग्रामीण काफी परेशान हैं। घटना को लेकर पीड़ित परिवारों ने थाना में आवेदन दिया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। दुसरी ओर पुलिस ने संदेह के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।