न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के इटखोरी-हजारीबाग रोड स्थित अटल चौक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि मनाई गई। भाजपा जिला महामंत्री डॉ. मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में आयोजत पुण्यतिथि कार्यक्रम में कहा कि हमें भारत रत्न वाजपेई के विचारों को अपनाना चाहिए और उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। वह एक स्वाभिमानी एवं सरल विचार के व्यक्ति थे। वो कहते थे कि आदमी की पहचान उसके धन या पद से नहीं होती है मां की फकीरी पर तो कुबेर की संपदा भी रोती है। मनुष्य जीवन एक अनमोल निधि है पुष्प का प्रसाद है इसे केवल अपने लिए ही ना जिए दूसरों के लिए भी जिए। मौके पर सुबोध सिंह, राहुल सिंह, अगीनदेव सिंह, रामस्वरूप राम, खीरोदर पासवान, गोलू कुमार आदि मौजूद थे।