अनियंत्रित कोल वाहन बिजली पोल समेत दो वाहनों को टक्कर मारकर हुआ फरार, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क में घंटों कराया कोल वाहनों का परिचालन ठप

newsscale
2 Min Read

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। चट्टी-बारियातू कोल परियोजना से निकलने वाले कोल वाहनों का कहर टंडवा थाना खेत्र अंतर्गत टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क में जहां बदस्तूर जारी है। वहीं नो इंट्री लगाने को लेकर तमाम प्रशासनिक आदेश पूरी तरह से विफल हो गया है। बुधवार देर रात सेरनदाग में एक अनियंत्रित हायवा ने सड़क किनारे खड़े होन्हे निवासी ललन यादव का बोलेरो, सुबोध साहु का मिक्सचर मशीन तथा एक स्वीफ्ट डिजायर को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करते हुवे फरार हो गया। साथ हीं उक्त दुर्घटना में बाउंड्री वॉल तथा बिजली का एक पोल भी टूट गया। घटना से आक्रोशित सैंकड़ों ग्रामीणों ने समुचित मुआवजे की मांग करते हुवे कोल वाहनों का परिचालन ठप करा दिया। जिससे कई किलोमीटर तक कोल वाहनों लंबी कतारें लग गई। इस मामले में आमलोगों द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है। भाजपा नेता फुलचंद साहु ने कहा कि तेज रफ्तार ऋत्विक कंपनी के कोल वाहन ने उक्त घटना को अंजाम दिया है। जबकि नो इंट्री अनुपालन हेतु जारी प्रशासनिक आदेशों की यहां खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। जनता त्रस्त है और प्रशासन मस्त है। वहीं सेरनदाग निवासी उत्तम प्रसाद ने सड़क दुर्घटना रोकने में प्रशासन को पूरी तरह से विफल बताया। क्षोभ व्यक्त करते हुवे कहा कि जनहितों को यहां ताक पर रख दिया गया है।पिछले दिनों सड़क हादसे में दो स्कूली बच्चियों की वीभत्स मौत पर अधिकारियों द्वारा नो इंट्री तथा समुचित बैरिकेड लगाने की घोषणा खोखला साबित हुआ है। जनता त्राहिमाम कर रही है और उनकी मांगों को भयादोहन कर दबा दिया जा रहा है। बहरहाल, सड़क जाम हटाने को लेकर घटनास्थल में स्थानीय पुलिस मौजूद थी। जबकि समाचार लिखे जाने तक वार्ता नहीं होने से कोल वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *